लाइन बाजार में कृष्णा बस ने ऑटो को मारी टक्कर 2 गम्भीर

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज

सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार कुंडी पुल के समीप तेज रफ्तार बस और टेम्पो की टक्कर में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।बताया जाता है कि मंगलवार रात्रि 10 बजे पूर्णिया से सिल्लीगुड़ी जा रही कृष्णा बस ने लाइन बाजार पूल के समीप सड़क के दूसरी लाइन में जा रहे एक टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था


कि टेम्पो का अगला भाग पूरी तरह चिपक गया। वही सीट के आगे बैठे ड्राइवर सहित 2 लोग बुरी तरह घायल होकर फ़स गए। वही स्थानिये लोगो किसी तरह दोनो को निकालकर निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया। घायल मुन्ना कुमार और गोविंद कुमार पूर्णिया से अररिया कुसियार गाँव जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post