बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया  में बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ । प्रमाण पत्र का वितरण आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा किया गया


ज्ञात हो कि प्रशिक्षण के उपरांत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन परीक्षा में सभी 19 महिला प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुई जो की भागलपुर जिले की है। ओम प्रकाश चौधरी द्वारा सभी महिला प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन परीक्षा पास करने की बधाई दी गई


और अपने-अपने क्षेत्रों में ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करने का आश्वासन लिया और अपने ग्राहक को बैंकिंग लेनदेन में होने वाले धोखे  से बचाने हेतु जागरूक करने का आग्रह किया ।  साथ ही साथ निदेशक द्वारा आरसेटी से प्रायोजित विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने कहा गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post