अग्नि पीड़ितो को सीओ ने दिया 6-6 हजार का चेक

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व के गौरा पंचायत के कदवाडांगी गांव में अगलगी की घटना के दो पीड़ित परिवार को पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने आपदा राहत कोष तहत छहः छहः हजार का चेक दिया। बताते चले कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के गौरा पंचायत अंतर्गत कदवाडांगी गांव में रविवार कि संध्या अचानक आग लगने से दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया था


जिसमें बहादुर चौहान और विभास चौहान शामिल है। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत समिति सदस्य शंकर राम के प्रयास से अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम के  द्वारा में दोनों पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष के तहत 6-6 हजार की राशि एवं 5-5 मीटर पोलीथीन मुहैया करायी गयी। इस मौके पर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शंकर राम मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post