डाक घर परिसर में मेला का आयोजन दर्जनों लोगों ने खोलवाया खाता

पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट

बनमनखी:-डाक अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा गुरुवार को डाकघर धरहरा मिलिक बनमनखी के प्रांगण में डाक मेले का आयोजन किया गया.मेले के मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक पूर्णिया विनय कुमार सिंह,डाक निरीक्षक पूर्णिया पश्चिमी एमबी कलाम,धरहरा पंचायत के मुखिया आशा देवी, सरपंच वंदना देवी,आईपीपीबी मैनेजर ओम बाबू उपस्थित थे.मौके पर डाकघर के विभिन्न योजनाओं के तहत खाता खुलवाने हेतु बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत जानकीनगर,सरसी के ग्रामीण एवं शहरी जनता डाकघर में सेविंग बचत खाता अपनी छोटी बड़ी आवश्यकता की पूर्ति के खुलवा सकते हैं.इसमें आवर्ती बचत खाता,एक,दो,तीन एवं पांच वर्ष के लिए टाइम डिपॉजिट खाता शामिल है


मौके पर मौजूद लोगों ने अपने बच्ची के सुनहरे भविष्य के लिए डाक घर मैं आकर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया.बताया गया कि यह खाता निरंतर खुलता रहेगा. इसके लिए बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र और बच्ची के अभिभावक का आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति नजदीकी डाक घर मे लाना अनिवार्य है.उन्होंने कहा कि अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षा के लिए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा अवश्य कराएं.इसमें आपको आपनी सुविधाओं के अनुरूप किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी.साथ ही साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदानित रकम इस खाते के माध्यम से सकते हैं.धरहरा मिलिक डाकघर के पोस्ट मास्टर रामकुमार के द्वारा बताया गया

कि अब आप अपने डाकघर मैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारक बिना शहर गए अपने ही ग्रामीण या शहरी डाकघर मैं बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं.अपनी गाड़ी टू-व्हीलर या फोर व्हीलर का बीमा भी डाकघर मैं जाकर करा सकते है. मनरेगा में काम करने वाले मजदूर आईपीपी बैंक के से अपने मजदूरी का समुचित भुगतान बिना समय गमाए अपने नजदीकी डाकघर में सेवा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि लाभार्थी आधार कार्ड में नए मोबाइल नम्बर जोड़ने के लिए डाकघर से संपर्क कर सकते हैं.मौके पर बनमनखी शाखा के डाकपाल कौशलेंद्र झा,मिथिलेश पासवान, निलेश शर्मा, धरहरा डाकपाल रामकुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post