51 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार

पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर: थाना द्वारा गश्ती के दौरान 51 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो  एपाची मोटरसाइकिल सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार पुअनि राम अयोध्या राम ने बताया कि पलसा पुल के पास दो व्यक्ति द्वारा दो अपाची मोटरसाइकिल में सवार होकर मच्छट्ठा  की ओर जा रहा था। शक के आधार पर उनको पकड़ा गया। पकड़े जाने के दौरान उसके पास से दो काटुन मे 30 लीटर बीयर एवं 21 लीटर अंग्रेजी  शराब पाया गया


 एक की पहचान पवित्र कुमार यादव पिता किस्टो यादव ग्राम रेली बलवा टोली थाना अमौर जिला पूर्णिया एवं दूसरा अभियुक्त मिथलेश कुमार यादव पिता सर्फ लाल यादव ग्राम बुआरी थाना डगरुआ जिला पूर्णियां के रूप में किया गया है।  गिरफ्तार के दौरान सह अनी मेघनाथ उराँव एवं सह अनी अरविंद राय एवं सशस्त्र बल के साथ गिरफ्तार किया गया


थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 94 / 22  धारा 272 एवं 273 भादवी एवं 30 (ए)बिहार मध्य एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त पवित्र कुमार यादव एवं मिथिलेश कुमार यादव को जेल भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post