लाल बाबू महतो की रिपोर्ट
जंदाहा पुलिस ने मुर्तुजापुर पासवान टोला के पास एक मारुति कार से 528 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने शराब ले जा रहे वाहन को जप्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सुबोध सहनी और जग्गू राय सोहर्थी निवासी मारुति कार से शराब लेकर हाजीपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान की ओर प्रस्थान किया। रास्ते में ही मुर्तुजापुर पासवान टोला के पास एक उजले रंग की मारुति कार आ रही थी। उसी समय पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला
पुलिस की यह कार्यवाही को देखकर आसपास के लोग जमा हो गया। पुलिस द्वारा भागने वाले लोगों के नाम पूछने पर पता चला कि सोहरथी निवासी सुबोध साहनी और जग्गू राय के रूप में पहचान हुई। पुलिस द्वारा मारुति कार को तलाशी लिया गया तो मारुति कार से अंग्रेजी शराब के 528 बोतल बरामद किया गया मारुति कार में भारी मात्रा में शराब देखकर पुलिस ने मारुति कार को जप्त कर लिया वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।