नाबालिक लड़के का संदिग्ध हालत में मिला शव।क्षेत्रों में मची खलबली

सुपौल से बलराम कुमार की रिपोर्ट

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर स्थित पोखर में संदिग्ध हालत में मिला शव।जानकारी के अनुसार मिला शव कृष्णा कुमार,उम्र करीब -12-वर्ष पिता अरुण अग्रवाल, लतोना उत्तर पंचायत के वार्ड नं0-14-का रहने वाला बताया जा रहा है


संदिग्ध स्थिति देखते हुए लग रहा है की किसी ने मारकर पोखर में फेंक दिया है।वैसे अरुण अग्रवाल को चार पुत्री एक हीं पुत्र है।जिसका शव संदिग्ध हालत में मिला है।सूचना मिलते हीं त्रिवेणीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस कूछ भी कहने इंकार कर रही है


हलांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं स्पष्ट पता चल पाएगी की हत्या है या फिर मौत।त्रिवेणीगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।मृत के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वैसे मृत के परिजन अभी कूछ भी कहने की परिस्थिति में नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post