संदेहास्पद स्थिति में लापता किशोरी का शव बरामद गांव में मचा कोहराम

  



सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला।

थाना क्षेत्र के देवीपुर से मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति मे दो दिनों से लापता 10 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार शिवानी कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता संजय कुमार घर देवीपुर थाना कुरसेला जिला कटिहार रविवार की रात्रि घर के ही समीप आयोजित शादी समारोह में भोज खाने के लिए गई थी। इसी दौरान एक-दो घंटे के बाद जब उक्त किशोरी को ढूंढा जाने लगा तो कोई पता न लगने की स्थिति में आस-पड़ोस एवं सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की गई। अंततः सोमवार को कुरसेला थाना में परिजनों के द्वारा गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया गया। इसके बाद कुरसेला पुलिस ने सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप तथा कटिहार पुलिस फेसबुक हैंडल से इत्यादि के माध्यम से उक्त लापता किशोरी के पहचान एवं खोजबीन के लिए जानकारी भी साझा की।


परंतु मंगलवार को देवीपुर के मध्य विद्यालय के समीप एक जलकर से शव के बाहर आने की सूचना पर कुरसेला पुलिस के द्वारा उक्त लापता किशोरी का शव बरामद किया गया। देखते ही देखते यह खबर आग कि तरह चारों ओर फैल गई।जिसके बाद उक्त स्थल पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।

वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। स्वजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया था। घटना की बाबत आसपास के ग्रामीण डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम से जांच की मांग कर रहे थे। वहीं कुछ लोग इसे  हत्या कर शव को फेंकने की भी बात बता रहे थे।

हालांकि घटनास्थल पर कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने उक्त स्थल से जांच के लिए पानी तथा अन्य चीजों के सैंपल लिए हैं।

थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि पुलिस हरबिंदु पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कर्म का खुलासा हो पाएगा।वहीं फॉरेंसिक टीम भी अपना काम कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई को एक नई दिशा प्राप्त होगी। थाना क्षेत्र में घटित हुई इन दो बड़ी घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है एवं चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Post a Comment

Previous Post Next Post