मुरलीगंज बाजार में हुई बाइक चोरी की घटना।

मुरलीगंज/मिथलेश कुमार

मधेपुरा: मुरलीगंज के बैंक ऑफ इंडिया के पास से सोमवार को करीब साढ़े चार बजे एक बाइक चोरी की घटना हुई।  इस संबंध में पीड़ित बाइक ऑनर ने थाना में आवेदन दिया है


बताया गया कि सोमवार को करीब साढ़े चार बजे दिग्घी वार्ड सात निवासी सुनिल कुमार सुमन अपने स्प्लेंडर प्लस बीआर 43डी4302 को बैंक ऑफ इंडिया के सामने खड़ी कर बैंक के तरफ गए। पांच मिनट बाद जब वापस आया तो देखा कि बाइक नहीं है

काफी खोजबीन किया। कोई अता पता नही चलने पर थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post