पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
अमौर प्रखंड के धुरपैली पंचायत अंतर्गत सोनमणि से बजरडीह मुसलमान टोला जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क में धुरपैली पंचायत के जोरमरा धार के पास मुख्यमंत्री सड़क ध्वस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। वर्ष 2017 में अमौर में आई भीषण बाढ़ से यह सड़क ध्वस्त हो गई थी
वही मुखिया प्रतिनिधि मो इकबाल खान ने बताया कि यह सड़क ध्वस्त होने से बागढ़र, मुसलमान टोला, बजरडीह सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ध्वस्त सड़क होकर छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होना बरसात में मुश्किल है। इस इलाके के लोगों को हर वर्ष बरसात के दिनों में इतनी तकलीफ उठानी ही पड़ती है। लोग हमेशा यही सोचते हैं कि अब अगले वर्ष तक सड़कएवं आवागमन की समस्याओं का समाधान हो जाएगा
लेकिन ऐसा अभी होता नहीं दिख रहा है। जानकर लोगों का कहना है कि जब तक इस इलाके के लोग नेताओं एवं स्थानीय प्रशासन की चापलूसी करते रहेंगे, तबतक आवाम बरसात में आवागमन के लिए अच्छी सड़कों के लिए तरसते रहेंगे। फिर भी स्थानीय लोगों ने बाढ़ उत्पन्न सड़क कटाव की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए आवागमन सुलभ करने के लिए सड़क कटिंग पर आरसीसी पुल देने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।
Half of the numbers are purple, half are black, plus a single 0 which is green. They are 1xbet positioned randomly with purple and black numbers alternating except when broken up by the only 0. Las Vegas on line casino tables normally imposes minimum and maximum bets, and these rules normally apply separately for all of a player's "inside" and "outdoors" bets for each spin. You should ask the Dealer about any minimum and maximum betting limits at your table. Outside Bets Players can place "outdoors" bets that are bets on varied positional groupings of pockets, odd or even, purple or black, or a mixture of those decisions.
ReplyDelete