बस में दीया से लगी आग ड्राइवर खलासी जिंदा जले

 


राँची/सिटिहलचल न्यूज़

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लग गई। इस घटना में गाड़ी के अंदर सोए ड्राइवर व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना बीती रात मूनलाइट नामक बस में घटी है। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है


घटना के संबंध में बताया जा रहा है दीपावली में दोनो बस के केबिन में बने भगवान के मूर्ति के आगे पूजा पाठ करके दीया जलाकर छोड़ दिया और अंदर सीट पर सोने चले गए। वही दीया  के आग ने केबिन को पूरी तरह आग के चपेट में ले लिया। अंदर सोने की वजह से दोनो को देर से आग का एहसास हुआ। वहीं धुंए से दोनों का दम घुटने लगा। वही आग तेजी से फैलने के कारण दोनो बस के अंदर ही जिंदा जल गए


फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी। दोनो के शव को पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post