छठ घाट में गर्लफ्रैंड से मिलने पहुँचे युवक की पीटपीट कर हत्या

मुजफ्फरपुर/सिटिहलचल न्यूज़

मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने छठ घाट पहुंचे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला कांटी थाना क्षेत्र के महरथा गांव का है। युवक अपने दोस्त के साथ गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव पहुंचा था। छठ घाट पर युवक को देख लड़की के परिजनों ने छेड़खानी का आरोपी लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी


वही घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने भी बिना सोचे समझे सिंर्फ छेड़खानी की बात पर उसे ईंट-पत्थर से कूच दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिटाई से युवक का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।मृ सीतक की पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेंहदी हसन रोड के हजम टोली निवासी 19 वर्षीय निहाल उर्फ अयान के रूप में हुई है। रविवार की शाम हुई घटना की सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है


पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा, जिसे देख परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। शव को मेंहदी हसन चौक पर ले जाकर सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक आक्रोशित लोगों ने चौक पर आगजनी कर हंगामा किया। इस दौरान कई बाइक सवार की भी पिटाई की। हंगामा की सूचना पर नगर डीएसपी राघव दयाल, ब्रह्मपुरा थाना, काजीमुहम्मदपुर थाना, नगर थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

Post a Comment

Previous Post Next Post