नरपतगंज में आवास नहीं बनाने वाले 02 लाभुक गिरफ्तार

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

 नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के तामगंज पंचायत के वार्ड संख्या 07 में आवास की किस्त उठाकर आवास नहीं बनाने वाले दो डिफॉल्टर लाभुक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बाद में उसे बांड भरवा कर एक सप्ताह का समय देकर छोड़ा गया। विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद आवास लाभुकों में हड़कंप मचा हुआ है


 प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 29 पंचायत में वर्ष 2016 से 22 तक 15993 आवास लाभुकों को आवास की राशि मुहैया कराई गई लेकिन अब तक 1626 लाभुक डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल है। बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि तामगंज के मेथर मंडल पिता ढालो मंडल तथा राहुल कुमार पिता बिंदी बहरदार वर्ष 2017-18 में आवास राशि का उठाव करने के


बाद अब तक आवास का निर्माण शुरू नहीं किया। जिस कारण दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। एक सप्ताह का समय देकर हर हाल में आवास निर्माण शुरू करने का सख्त अल्टीमेटम देते हुए बांड भरवा कर उसे छोड़ा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post