मिश्रा इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लिनिक का उद्घाटन किया गया



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

मानपुर । राणा एलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लखीबाग मानपुर गया से विधिवत 4 वर्षीय बीईएमएस कोर्स लगातार चारों वर्ष विशिष्ट मेघा प्रमाण पत्र के साथ 2021 में ही उतीर्ण डॉ लीलाधर कुमार मिश्रा उक्त कॉलेज सह अस्पताल में 6 माह की इंटन॔शिप की दाक्षता के आधार पर विधिवत चिकित्सक निबंधन के साथ मिश्रा एलेक्ट्रो होम्योपैथिक किल्निक नौरंगा रोड, नारायण नगर मानपुर गया में शुभारंभ किया।


जिसका उद्घाटन उक्त कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप शर्मा एवं अध्यक्ष प्रो. डॉ बालकृष्ण प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि एलेक्ट्रो होम्योपैथिक अन्न चिकित्सा से भिन्न एवं स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति है, इस अवसर पर डॉ मुरलीधर मिश्रा, प्रो. डॉ सूरजदेव पांडेय, डॉ अजीत कुमार मिश्रा, डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ‌ देवलाल प्रसाद, डॉ संध्या देवी, डॉ विजय कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डाॅ रोहित कुमार वर्मा, डॉ इंद्रदेव यादव, डॉ शशि भूषण मिश्रा, विनोद मिश्रा, प्रिंस कुमार मिश्रा, डॉ मनोज कुमार, डॉ संजय कुमार पांडेय, अभिजीत चौधरी एवं अन्य स्थानीय प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। गुरुजनों एवं माता-पिता के साथ-साथ उपस्थित बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए डॉ लीलाधर कुमार मिश्रा ने विशुद्ध एलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाओं से आने वाले रोगियों की सेवा का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post