Top News

नगर पंचायत मीरगंज द्वारा होडिंग टैक्स शुरू, पूनम मुखिया ने 8522 रुपए टैक्स जमा किए

मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद मिकुल देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी के निर्देश पर होल्डिंग टैक्स के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। आमलोगों से अपील की जा रही है कि नगर विकास के लिए ससमय होल्डिंग टैक्स जमा करें । होल्डिंग टैक्स जमा करने के कई फायदों को भी बताया जाता है 


मुख्य पार्षद मिकुल देवी ने बताया कि नगर का संपूर्ण विकास के लिए होल्डिंग टैक्स व जन सहयोग अति आवश्यक है ।  टैक्स अधिकारी रमन कुमार चौधरी द्वारा समाजसेवी पूनम मुखिया से होल्डिंग टैक्स के रूप में 8522 रुपया काटा गया । इस मौके पर पूनम मुखिया ने कहा नगर वासी यदि समय से होल्डिंग टैक्स जमा करेंगे तो नगर का विकास की रफ्तार कोई रोक नहीं सकेगा, नगर विकास में होल्डिंग टैक्स का महत्वपूर्ण योगदान है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post