पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक विवादों में घिर गए है। उनके ऊपर जदयू के एक नेता ने मारपीट करने व पेशाब पिलाने का आरोप लगाया हैं। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद जदयू और राजद आमने सामने हो गया है। पूरा मामला राजद विधायक के गाँव मीनापुर पंचायत से जुड़ा हुआ है। घायल जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि राजद विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने एक महादलित महिला की जमीन को कब्जा में कर वहाँ मार्किट बना लिया है। इसके अलावे पूरे परिवार के नाम से मनरेगा के जॉब कार्ड भी बना लिया है
जिसका विरोध करने पर उसे उठाकर अपने आवास पर ले जाकर बुरी तरह से मारपीट किया और रॉड से मारकर उसका हाथ-पैर तोड़ दिया गया। जदयू नेता का आरोप है कि जब उसने पानी मांगा तो विधायक ने उसे पेशाब पिला दिया। घायल जदयू नेता को इलाज हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर राजद विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने बताया कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए जदयू के लोगो ने यह षड्यंत्र रचा हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर वे नहीं थे। उन्होंने बताया कि स्थानिये मामले को लेकर दुकानदार मो.तबरेज हसन और जदयू प्रखंड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच मारपीट हुई हैं
घटना में दोनों लोग घायल हैं और दोनों ही तरफ से थाने में आवेदन भी दिया गया हैं। पूरे मामले को लेकर बायसी में चर्चा गर्म हैं। स्थानिये लोग भी इसे राजनिति से जोड़कर देख रहे हैं। स्थानिये लोगों ने दूसरे लोगो के साथ मारपीट होने की बात तो कबुली मगर पेशाब पिलाने वाली बात को एक सिरे से खारिज कर दिया और विधायक को बदनाम करने की साजिश बताया। वहीं आरोप लगाने वाले को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।