मुजफ्फरपुर ने अररिया को हराकर फाइनल मे पहुंचा

 

जोगबनी /सिटी हलचल न्यूज़ 

अररिया : प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इंडो- नेपाल t20 क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा सेमीफाइनल मुज़फरपुर बनाम अररियाके बीच गुरुवार को खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मज़फ़रपुर की टीम ने 20 over म 5 विकेट खो कर 230 रन बनाये। मज़फ़रपुर की और से विश्वजीत गोपाला ने 5 चौकेे और 10 छक्के की मदद से 95रन बनाये। तरुण ने 25 गेंदो मे 40 रन बनाये। अररिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संजू  4, अमन ने एक विकेट लिए


अररिया ने 16.4 ओवर मे सभी विकेट खो कर 139 रन बनाये। अररिया के तरफ से सर्वाधिक रन जय लाल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाये। राजा बाबूने 14 गेंदों पर 17रन बनाये पर अपनी टीम को जीत नही दिला पाए। मज़फ़रपुर की टीम ये मुकाबला 92 रन से अपने नाम किया और फाइनल मे जाने वाली दूसरी टीम बनी। मैंन ऑफ ती मैच का खिताब विश्वजीत  को दिया गया, 95 रन और 2 विकेट के लिए। आज के निर्णायक के रूप मे तनवीर आलम और दिलीप झा थे। सुधांशु ने अपनी कंमेंटरी से सभी दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रशांत क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुशील सिंह, अजय दुबे, राकेश शाह, राजा अंसारी, मदन गुप्ता, राहुल चौधरी सभी मौजूद थे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post