पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : जिले के बालूघाट स्थित सब्जी मार्केट में वादी मो० हेबजुल, पिता मो० रियाजुद्दीन,जोकाजलमरे थाना के० नगर, जिला पूर्णियाँ के पॉकेट से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका मोबाइल निकाल लिया गया था। अगले दिन वादी द्वारा उसी नंबर का सिम कार्ड निकाला गया तो उन्हें उनके खाते से 78,055/- रूपये की अवैध निकासी का मैसेज आया। इसकी शिकायत वादी ने साइबर थाना पूर्णियाँ में किया
साइबर थाना द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए अवैध निकासी के 50,000/- रूपये बरामद करते हुए दो अभियुक्त 1.अजय कुमार शर्मा, पिता स्व० जनार्दन शर्मा,गिरिजा चौक, थाना के० हाट, जिला पूर्णियाँ एवं रामचन्द्र कुमार, पिता सुपन चौधरी,गोपालपुर, मकईटोला,थाना-जिला-साहेबगंज झारखंड को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।