21.330 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक बाइक बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के अनगढ़ थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि गश्ती के लिए निकले थे इसी दौरान सूचना मिली कि एक बाइक पर दो व्यक्ति दालकोला से विदेशी शराब लेकर महानंदा नदी पारकर टिटिहाँ घाट से होकर जानेवाला है। विदेशी शराब की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनगढ़ थाना के दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ टिटिहाँ घाट कब्रिस्तान के पास पहुँचकर बाइक का इंतजार करने लगे


कुछ समय बाद एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति टिटिहाँ घाट से निकलकर कब्रिस्तान की और जा रहे थे जिन्हें पुलिस के द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक लेकर भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. हरिश्चन्द्र विश्वास, उम्र 45 वर्ष, पिता-स्व० जिनीलाल विश्वास,गंगेली, थाना-जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ, तथा 2. सिपिन विश्वास, उम्र-42 वर्ष, पिता-हर्षलाल विश्वास,मंगलपुर, थाना-अमौर, जिला-पूर्णियाँ बताया

दोनों व्यक्तियों एवं बाइक की विधिवत तलाशी ली गई तो बाइक एवं उनके पास से कुल 21.330 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब एवं बाइक को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post