कृिशनगंज /संवाददाता
किशनगंज : किशनगंज सदर अस्पताल परिसर उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब कुछ युवकों के द्वारा अचानक से एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया ।दरअसल उक्त युवक के साथ पहले शहर के सुभाष पल्ली के निकट कुछ युवकों के द्वारा मारपीट किया गया था जिसके बाद घायल युवक मो अब्दुल्ला ने बताया कि वो नेशनल हाई स्कूल के निकट सामान खरीदने गया था
उसी दौरान आकाश यादव अपने कुछ साथियों के संग पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया ।वही वहां से इलाज करवाने वो सदर अस्पताल पहुंचा था जहां फिर से आकाश यादव अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया
वही अस्पताल में मौजूद गार्ड के द्वारा लाठी चार्ज कर सभी बदमाशो को अस्पताल से खदेड़ा गया। एक युवक ने बताया कि सभी लोगो के पास हथियार था और चाकू से मारकर अब्दुल्ला को घायल कर दिया गया ।अब्दुल्ला के सर पर काफी चोट आई है। सदर अस्पताल में युवक का इलाज किया गया है।घायल युवक के द्वारा थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही गई है।