पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के के० हाट थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि थाना से स०अ०नि० भगवान यादव, एवं के ०हाट थाना के पुलिस गश्ती के लिए निकले थे इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि चुन्नी उराँव चौक पर एक व्यक्ति टेम्पू से नशीला पदार्थ लेकर जनता चौक से जगेली की और जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई करते हुए चुन्नी उराँव चौक पर जनता चौक की और से आनेवाली वाहनों की जाँच प्रारंभ किये
वाहन जाँच के क्रम में जनता चौक की और से आ रहे एक टेम्पू को रूकने का ईशारा किया गया तो टेम्पू चालक टेम्पू रोककर भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो० खालिद, उम्र-33 वर्ष, पिता-मो० कलीम,कदगामा, वार्ड नंबर-08, थाना-श्रीनगर, जिला-पूर्णियाँ बताया
पकड़ाये गए व्यक्ति एवं टेम्पू की तलाशी ली गई तो टेम्पू से कोडिन युक्त सिरप 85 बोतल 100 ml का एवं व्यक्ति के पास से नकद राशि बरामद की गई। बरामद कोडिन युक्त सिरप, टेम्पू एवं नकद को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिसम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।