धमदाहा /सिटी हलचल न्यूज
शुक्रवार की संध्या करीब 6:30 बजे धमदाहा प्रखंड के ईटहरी पंचायत के वार्ड 12 में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। घटना में हजारों की क्षति का अनुमान है। हालांकि घटना में जान-माल के क्षति होने की सूचना नहीं मिली है
घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उपस्थित ग्रामीणों के अनुसार आटा चक्की मील में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना की तुरंत सूचना ग्रामीणों के माध्यम से अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।