पुर्णिया विश्वविद्यालय में सीबीसीएस सेमेस्टर थर्ड में परीक्षा फार्म भरने के नाम खुलेआम धांधली:-अभाविप

बनमनखी /सिटी हलचल न्यूज 

पुर्णिया:- पुर्णिया विश्वविद्यालय अंर्तगत जी एल एम कॉलेज बनमनखी में आज अभाविप के कार्यकर्ताओं व सेंकड़ों छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को पुर्णिया विश्वविद्यालय में लगातार छात्र छात्राओं के साथ धांधली को लेकर आवेदन दिया।।वहीं अभाविप के छात्र नेता विशाल कुमार ने कहा कि जहां तक की राज्यभवन के द्वारा सभी विषयों के लिए एक सामान परीक्षा शुल्क:-600 निर्धारित किया गया है। परन्तु मुझे ये जानकर आश्चर्य हुआ कि पुर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक विषयों के लिए 1200 लिया जा रहा है।वहीं छात्र नेता विशाल ने कहा की पुर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन कॉल पर छात्र को समस्या को बताया


उन्होंने कहा कि इस मामला को लेकर अनेकों छात्र छात्राएं भी बोलें है।फोन पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सुधार किया जाएगा।। वहीं छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि लगातार पूर्णिया विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर के लगातार बच्चों के साथ पुर्णिया विश्वविद्यालय सौतेला व्यवहार करतें आ रही है।अगर इस बार परीक्षा फार्म फी कम नहीं किया तो सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ अभाविप कार्यकर्ताओं उग्र आंदोलन करेगी

जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।। इस मौके पर सेमेस्टर थर्ड छात्र छात्राएं श्रुति कुमारी, रोशनी कुमारी,सोनी कुमारी, अंजलि कुमारी, नंदनी कुमारी,शंभावी कुमारी, श्वेता एंजल, दिपा कुमारी,छोटू कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार, सैकड़ों छात्र छात्राएं मोजूद थे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post