इग्नू सत्रांत परीक्षा के तीसरे दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल संपन्न करवाई जा रही है

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा :  मुरलीगंज के पी महाविद्यालय में दो दिसंबर से प्रारंभ सत्रांत परीक्षा के आज दुसरे दिन कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराई जा रही थी। मामले में जानकारी देते हुए केंद्राधीक्षक समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल जानकारी देते हुए बताया कि दो दिसंबर से प्रारंभ हुई परीक्षा में कल तीन दिसंबर को द्वितीय पाली की परीक्षा में 230 परीक्षार्थियों परीक्षा में सम्मिलित होना था जिसमें 193 परीक्षार्थी उपस्थित हुए 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए


मंगलवार की परीक्षा में फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा आयोजित करवाई गई आज दिन दोनों ही पालियों में परीक्षा ली गई है स्नातक प्रथम एवं स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सदाचार मुक्त आयोजित करवाई गई वही परीक्षा के वीक्षण कार्य में डॉ रविंद्र कुमार ,डॉ संजय कुमार, डॉ संगीता सिंन्हा, डॉ उदित नारायण, प्रो नित्यानंद पासवान, प्रो शंकर रजक ,प्रोअली अहमद मंसूरी आदि मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post