रूपौली विकास कुमार झा
बिहार में एक तरफ बिजली को लेकर सरकार नित्य नए नए नियम बना रही है किसी तरह से बिजली के एक्स्ट्रा खप्त को रोका जाए जिसके लिये बिहार सरकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के घर लगवा रहीं हैं दूसरे तरफ़ आज़ भी लोग चोरी की बिजली जलाने से परहेज़ नहीं कर रहे हैं इसी को लेकर रूपौली कनीय अभियंता आदित्य कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया,जिसको लेकर रूपौली विधुत कनीय अभियंता आदित्य कुमार ने मोहनपुर थाना में नाथपुर पंचायत के नाथपुर वार्ड 11 निवासी नेंगरा मंडल पिता कल्लर मंडल पर 11180 रूपए,कारी देवी पति पालो मंडल वार्ड 11 पर 12984 रूपए, भूपेन्द्र यादव पिता कमली यादव नाथपुर वार्ड 11 निवासी पर 9234 रूपए वहीं विजय लालगंज पंचायत के वार्ड 11 निवासी डैभू निशा पति मो० जलील पर 7009 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया इन सभी उपभोक्ताओं का पूर्व में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के वजह से बिजली विच्छेदित कर दिया गया था फिर भी इन लोगों के द्वारा पोल से टोंका लगाकर चोरी की बिजली जलाई जा रही थी, जिसको लेकर इन सभी के विरुद्ध मोहनपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है। साथ ही उन्होने उपभोक्ताओं से अपील किया है जिनके यहां भी बिजली का बिल लंबित है वह यथा शीघ्र भुगतान कर दें, साथ ही उन्होंने बताया बिजली चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान विभाग के द्वारा चलाई जा रही है। छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार के साथ आकाश कुमार कनीय सारणी पुरूष, राजकुमार बटन पट चालक, किशोर कुमार मानव बल, विरेन्द्र कुमार मानव बल, मंतोष कुमार मानव बल, प्रियतम कुमार मानव बल आदि शामिल थे।


Post a Comment