Top News

पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया एवं जिन परिवारों का घर बाढ़ के पानी में डूब गया था, उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता किए

 


मधेपुरा/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत चिरौरी पंचायत के चिरौरी गांव, पूर्वी फलौत एवं पश्चिमी फलौत पंचायत के पासवान टोला, और आलमनगर प्रखंड के कुंजोरी पंचायत के बजराहा सुलेमान टोला और ब्रह्मज्ञानी टोला में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बाढ़ से पीड़ित परिवारों की समस्याओं को सुना और उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। जिन परिवारों का घर बाढ़ के पानी में डूब गया था


उन सभी को यह सहायता दी गई।सांसद पप्पू यादव ने उदाकिशुनगंज के एसडीओ और चौसा ब्लॉक के सीईओ से बातचीत कर इन क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया, ताकि यहां के लोगों को सरकार की ओर से उचित राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं दी गई हैं। चौसा और आलमनगर प्रखंड में न तो कोई कम्युनिटी किचन है

न महिलाओं के लिए बाथरूम की व्यवस्था, और न ही सूखा राशन और तिरपाल तक उपलब्ध कराए गए हैं।सांसद ने प्रशासन से अपील की है कि वे तत्काल इन क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू करें और लोगों की परेशानियों का समाधान करें। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में हम सबको एकजुट होकर एक-दूसरे का साथ देना होगा और बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करनी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post