*बभनचक्का में तीन दिवसीय रामध्वनी संकीर्तन कार्यक्रम*
भवानीपुर/बमबम यादव
भवानीपुर प्रखंड के बभनचक्का मां भगवती स्थान में तीन दिवसीय रामध्वनी संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई। पंडितों द्वारा विधिवत राधा कृष्ण मूर्ति,कलश स्थापित कर पूजा पाठ कर रामध्वनी संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत हुई लगातार तीन दिवसीय कार्यक्रम में बाहर से आये हुए मंडली कलाकार द्वारा रामायण से विष्णु के दशावतार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया विजय कुमार, पूर्व उप मुखिया पुरुषोत्तम कुमार, पूर्व मुखिया धनेश्वर मंडल,सुपौली मुखिया प्रतिनिधि सुमन उर्फ बित्तो ठाकुर, नरुत्तम कुमार, दुर्गा प्रसाद राय, पंकज कुमार,ललन कुमार मंडल, गोल्डन कुमार, महेंद्र मंडल,अभय कुमार,रुदल मंडल, सत्यनारायण राय, महेश्वरी मंडल,अमीत,कुणाल, रमेश,लव, पप्पू, सूरज, कालीचरण,अमर, अजय सहित सभी ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।