अवैध हथियार गोली के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 थानाध्यक्ष रघुवंशनगर को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मुडबल्ला की ओर से एक काले रंग के स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल से दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ बेलापेमु दरगाह टोला कब्रिस्तान पुल की ओर आ रहे हैं तथा मोजमपट्टी की ओर जाने वाले है। अवैध हथियार(आग्नेयास्त्र) की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया


। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलापेमु दरगाह के पास से दो व्यक्ति को एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक मोटरसाईकिल जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में चंदन कुमार पिता उदित शर्मा एवं श्रवण कुमार पिता पृथ्वी शर्मा दोनों सा० राजघाट थाना रघुवंशनगर जिला पूर्णिया शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post