डकैती के औजार के साथ 1 डकैत गिरफ्तार पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ थानाध्यक्ष अमौर को गुप्त सूचना मिली कि हरिपुर के मो0 इसराईल अपने साथ हथियार लेकर अपने घर पर है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अमौर अपने थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ हरिपुर स्थित मो0 इसराईल के घर पहुँचा तो देखा कि मो० इसराईल पुलिस को देखकर मिट्टी का दिवार काटकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये मो0 इसराईल के बदन की तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतूस तथा इनके घर की तलाशी लेने पर इनके घर से डकैती में प्रयोग की जाने वाली कई सामान बरामद किया गया। पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, ग्राइन्डर मशीन, हैगिंग रस्सा, दो हथौड़ी, तीन तलवार, एक खन्ती, एक पिलास, एक सलाई रिंच, बिजली के खंभा पर चढ़ने वाला जुता, एक पेचकस, तीन मोबाईल और एक लेपटॉप जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर डगरुआ और पलासी थाना में पूर्व से मामला दर्ज है।

 डकैती के औजार के साथ 1 डकैत गिरफ्तार



पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

थानाध्यक्ष अमौर को गुप्त सूचना मिली कि हरिपुर के मो0 इसराईल अपने साथ हथियार लेकर अपने घर पर है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अमौर अपने थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ हरिपुर स्थित मो0 इसराईल के घर पहुँचा तो देखा कि मो० इसराईल पुलिस को देखकर मिट्टी का दिवार काटकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।


पकड़ाये मो0 इसराईल के बदन की तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतूस तथा इनके घर की तलाशी लेने पर इनके घर से डकैती में प्रयोग की जाने वाली कई सामान बरामद किया गया। पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, ग्राइन्डर मशीन, हैगिंग रस्सा, दो हथौड़ी, तीन तलवार, एक खन्ती, एक पिलास, एक सलाई रिंच, बिजली के खंभा पर चढ़ने वाला जुता, एक पेचकस, तीन मोबाईल और एक लेपटॉप जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर डगरुआ और पलासी थाना में पूर्व से मामला दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post