कोढ़ा /शंभु कुमार
कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बिनोदपुर पंचायत के महादलित टोला से लगभग 24 मजदूर को बिचौलिया द्वारा काम करने हेतु महाराष्ट्र लेकर चला गया। बिचौलिया एक महीने के कार्य करने को लेकर सभी मजदूरों को महाराष्ट्र लेकर गया था। 3 महीने गुजरने को है, परंतु अभी तक मजदूरों की सकुशल वापसी नहीं हो पाई है। महाराष्ट्र से किसी तरह जान बचाकर वापस लौटे मजदूर राकेश कुमार ने बताया कि वहां पर मजदूरों से 24 घंटे कार्य करवाया जाता है।
अगर किसी की तबीयत खराब भी हो जाती है तो भी बलपूर्वक उस काम करवाया जाता है। काम पर नहीं जाने पर मजदूरों के साथ मारपीट की जाती है। वहां की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि अब उन मजदूरों की वापसी संभव नहीं है। सभी मजदूरों के परिवार जनों ने बताया कि उन लोगों का मुख्य कार्य मजदूरी करना ही है।वही ग्रामीण वरुण कुमार झा व अन्य ने के साथ वार्ड सदस्य राजेश पासवान ने प्रदर्शन कर इन सभी मजदूरों को महाराष्ट्र से सकुशल वापस लाने में प्रशासन से सहयोग कर मांग की है।