सिटी हलचल प्रतिनिधि कुर्सेला
(कटिहार) : विधान सभा मे बरारी विधायक विजय कुमार सिंह ने कुरसेला मे गंगा व कोसी से हो रहे कटाव से परेशान गरीब , किसान एवं स्थानीय लोगो के मुद्दे को जोर-जोर से उठाए। बरारी विधायक विजय कुमार सिंह ने बताया कि बरारी विधानसभा के कुर्सेला प्रखंड के खेरिया ,तीनघरिया,पत्थर टोला कमलाकानी गांव में बाढ के समय भीषण कटाव होता है। जिसके कारण इस गांव के किसान का सैकङो एकङ उपजाऊ जमीन गांव व कोसी के भीषण कटाव से विलीन होते जा रहा है।
किसान तथा ग्रामीण परेशान हैं।
सैकङो एकड़ जमीन कट चुकी है। कटाव को रोकने के लिए केंद्रीय और राज्य की टीम ने जांच किया है।अभिलंब कटाव निरोधक कार्य शुरू कराया जाए। इसके लिए विधानसभा में मांग किया।