बरारी /सुमन कुमार
कटिहार। बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा नदी पर पूल का निर्माण कराने की मांग को लेकर काढ़ागोला गंगा पूल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले गाँधी स्मृति भवन गुरु बाजार में आम नागरिकों के साथ प्रवीण कुमार रिंकू के अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में मौजूद जनप्रतिधीयों ने अपने अपने बातो को रखा उप मुख्य पार्षद अमन कुमार ने कहा की दलगत राजनीती से उपर उठ कर हस्ताक्षर अभियान से लेकर भूख हड़ताल तक करना पड़ेगा उवाओं की भागीदारी निर्णायक होगी पूर्व मुखिया उमेश सिह ने कहा की योजनाओं पर काम करना पड़ेगा चन्द्रमोहन सिंह सांसद प्रतिनिधि ने कहा की सांसद ने मांग लोक सभा में उठाया है।
बबीता कश्यप मुख्य पार्सद ने कहा की बरारी कि इस दशा के जिम्मेदार पूर्व के नेता है कौशल यादव मुखिया संघ अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यालय के लोंगो को ज्यादा सजग रहना होगा गुणसागर पासवान जिला परिसद सदस्य ने कहा की पूल पथ बनाने में भूमी अधिग्रहण की जरूरत नही जहाँ पूल बनना है बिहार सरकार की जमीन है ललन राम मुखिया ने कहा की संगठित नही रहने के कारण घरना प्रदर्शन विफल हो जाता है राजिव भारती एम एल सी प्रतिनिधि ने कहा कि हर तरह का सहयोग मेरी ओर से युवाओ को मिलता रहेगा।
विनोद राज झा ने कहा कि पूरे विधान सभा के नैजवान आन्देलन का हिस्सा बनेंगे युवाओ ने अच्छा पहल किया है बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व विधायक विभाष चन्द्र चौधरी मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव मुखिला संघ के जिला अध्यक्ष कौशल किशोर यादव जिला पार्षद गुण सागर पासवान उप मुख्य पार्षद अमन कुमार प्रमुख प्रतिनिधि मो० ईलियास अरविन्द भगत पूर्व मुखिया सुजीत चौधरी झप्पू चौधरी दिनेश जायसवाल समिति मो० जावीर भाजपा के मुन्ना चौधरी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।