किशनगंज:कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर किशनगंज पहुंचे। राहुल ऐसे समय पर बिहार में अपनी यात्रा लेकर आए हैं, जब नीतीश कुमार की जेडीयू ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है। मालूम हो की शहीद असफाक उल्लाह खान स्टेडियम में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया ।जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की 'देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है ।उन्होंने कहा की नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए ।
उन्होंने कहा की इस यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है। आज के हिन्दुस्तान में गरीब व्यक्ति को न आर्थिक न्याय मिलता है और न ही सामाजिक न्याय मिलता है. बिना सामाजिक और आर्थिक न्याय के यह देश तरक्की कर ही नहीं सकता है ।जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉक्टर जावेद आजाद विधायक इज़हारुल हुसैन ,राजद विधायक इजहार अस्फी,अंजार नईमी,कमरूल हुदा,असगर अली उर्फ पीटर,इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।