संवाददाता: लाड बाबु
किशनगंज: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम मे किशनगंज आए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ग़ांधी का कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में लोगो मे जोरदार स्वागत किया ।प्रखंड क्षेत्र के मस्तान चौक से जिले के बॉर्डर चारघरिया तक सड़क के दोनों किनारे लोगो ने खड़े हो कर राहुल ग़ांधी का अभिनंदन किया। प्रखंड क्षेत्र के शीतलनगर चौक पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पिन्टू कुमार चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं में राहुल ग़ांधी पर फूल बर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय राष्टीय कांग्रेस के राष्टीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर,स्थानीय सांसद डॉ जावेद आजाद, कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी, किशनगंज के कांग्रसी विधायक इजहरुल हुसैन, निर्मल वर्मा,कुमार आशीष,मिन्नत रहमानी, प्रदीप कुमार, बीके रवि, ई असलम अलीग,मोहन जी,केशर सिंह, कोचाधामन विधायक प्रतिनिधि मो इम्तियाज अस्फी गुड्डू, सांसद प्रतिनिधि जावेद इकबाल गामा स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।