रूपौली/ विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के रुपौली थाना अंतर्गत रूपौली मलाकर चौक से पकड़िया जाने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने मैनमा आदिवासी टोला के समीप पांच वर्षीय बच्ची को धक्का मारकर फरार हो गया,
वही स्थानीय लोगों के द्वारा रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया गया।बच्ची की पहचान मैनमा आदिवासी टोला निवासी विरेन्द्र उरांव के पांच वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया बच्ची रोड के पास खेल रही थी उसी क्रम में रूपौली के तरफ़ से आ रही तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मारकर फरार हो गया।
रेफरल अस्पताल रूपौली में बच्ची का ईलाज कर रहे चिकित्सक अनिमेष कुमार बच्ची का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया।बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।