धूमधाम से मनाया गया किशनगंज का 34वा जिला स्थापना दिवस

किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़
रविवार को किशनगंज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय असफाक उल्लाह खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया ।
स्थापना दिवस समारोह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा विकास मेले का भी आयोजन किया गया है जहा अलग अलग विभागो के द्वारा स्टॉल लगाए गए है जिसका अवलोकन डीएम के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर 26दिव्यांगो के बीच बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया जिसे विधायक इजहारुल हुसैन एवं डीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।वही 566 भूमिहिनो को बासगीत पर्चा प्रदान किया गया।
गौरतलब हो की दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में स्थानीय और बाहरी कलाकारों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने है जिसे लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।वही इस अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। डीएम तुषार सिंगला ने जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। वही उन्होंने जिले की तरक्की के लिए सभी से कृतसंकल्पित होकर कार्य करने का आग्रह किया। जबकि विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा की आने वाले समय में किशनगंज जिला बिहार में सबसे अव्वल रहेगा। इस मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता,रंजीत कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,त्रिलोक चंद जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post