विकसित भारत अभियान के तहत आयोजित हुई संगोष्ठी

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

विकसित भारत @2047 अभियान के तहत मिल्लिया कनीज़ फातिमा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामबाग, पूर्णिया में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे दिन दिनांक 19 दिसम्बर को महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने अपना विचार रखा


उक्त संगोष्ठी में सभी छात्राध्यापिकाओं ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन 18 दिसम्बर को सभी प्रोफेसर्स ने अपना विचार रखा था जबकि दूसरे दिन प्रशिक्षुओं ने अपना विचार रखा

प्राचार्या डॉ० शाम्भवी कुमारी के निर्देशन में आयोजित संगोष्ठी का संचालन नोडल अधिकारी रवि शंकर ने किया। प्राप्त सूचना के अनुसार महाविद्यालय में आगामी 25 दिसम्बर तक विकसित भारत अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post