पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
सोमवार को जनता दल यूनाइटेड श्रीनगर की एकदिवसीय बैठक श्रीनगर प्रखंड सामुदायिक भवन में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार मेहता उर्फ बमबम मेहता ने की मौके पर श्री मेहता ने कहा कि जदयू श्रीनगर का संगठन सभी संगठन के मुकाबले मजबूत है और हम लोग चाहते हैं कि संगठन जितना मजबूत होगा। हम लोग इतने ज्यादा मजबूत होंगे एवं उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्देशन अनुसार जो जवाब दही मिलेगी उसे हम लोग पूरा करने का काम करेंगे साथ ही संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई एवं बूथ स्तर तक संगठन तैयार करने को लेकर विशेष बल दिया गया
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देशानुसार 2024 के लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए बूथ स्तर तक कार्यकर्ता जनता दल यू के हो इस लेकर महत्व पूर्ण रूप से चर्चा की गई और जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड कमेटी एवं सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे सभी को टैक्स दिया गया की बूथ स्तर तक कार्यकर्ता का लिस्ट बनाकर 23 दिसंबर तक जमा करें । मौके पर जनता दल योग के प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ बौआ मेहता अरविंद मंडल रोहित महतो राजकुमार मेहता अमित सिंह सुजीत यादव संदीप जयसवाल नीरज मेहता अशर्फी मेहता सुभाष मेहता अशोक मेहता
सुशील विश्वास मोहन सिंह सिंधिया पंचायत के पंचायत अध्यक्ष चंदन मंडल जनता पंचायत के पंचायत अध्यक्ष विकास भारती खोखा उत्तर के पंचायत अध्यक्ष राधे राय खोखा दक्षिण के पंचायत अध्यक्ष भारत ऋषि जगैली पंचायत अध्यक्ष रोहित शर्मा खुट्टी हथेली पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र मंडल खूंटी घुनैली पंचायत अध्यक्ष पारस कुमार मेहता संजय राजभर शंकर कुमार विश्वास बमबम महतो अनिल मेहता अरूण मेहता कृति नारायण मेहता आदि लोग मौजूद थे।