कुरसेला (कटिहार) : थाना क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत अंतर्गत खेरिया गांव के एक युवक की मौत गहरे पानी में डूबकर हो गई।जिसको लेकर खेरिया के निवासी मृतक की मां गायत्री देवी ने थाना लिखित आवेदन दिया। आवेदन में बताया है कि मेरा 42 वर्षीय पुत्र उचित यादव मंगलवार की सुबह नदी किनारे शौच करने गया था।
शौच करने के दौरान पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। पानी में डूबने देर से मौत हो गई। जब ग्रामीणों ने शव को पानी में तैरते हुए देखा तो उसे बाहर निकाल और उसकी पहचान खेरिया निवासी उचित यादव के रूप में की गई तथा इसकी सूचना मृतक के स्वजन को दी गई। वहीं दक्षिणी मुरादपुर के मुखिया ललन राम घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना कुरसेला थाना को दिया। कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया।
स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल है। पंचायत के ललन राम ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित छोटे-छोटे तीन पुत्री को छोड़कर गए हैं। वही पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी, मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।अब परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई। मुखिया ने अंचलाधिकारी जयप्रकाश से जल्द से जल्द आपदा राहत कोष से मुआवजे की राशि देने की मांग की है।