अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड मुख्यालय में अग्निपीड़ितो के बीच आपदा राशि के तहत लाभुकों के बीच चेक वितरण किया गया। जिससे पीड़ित परिवारों के बीच राशि मिलने से राहत की सांस ली है, जिसमें लाखों के समान जलने का अनुमान है। बता दे कि कई पंचायत में हाल ही में अग्नि की घटना घटित हुई थी जिसके आलोक में परिवारों के बीच अधिकारियों ने चेक वितरण किया पीड़ितो द्वारा आवेदन देने के आलोक में कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए
जांचोउपरान्त पीड़ीत परिवारों के बीच 13000 की दर से प्रत्येक को चेक वितरण किया गया । बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बंगरा मोहदीपुर पंचायत स्थित छपरैली गांव में तीन अग्नि पीड़ित परिवारों को 13-13000 के चेक दिए गए वही ज्ञानडोभ पंचायत समिति सदस्य जाकिर आलम की उपस्थिति में लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि राशि आपदा राहत के तहत मुहैया कराया जा रहा है
उसे सही रूप में खर्च करें प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने कहा कि खाना बनाते समय सावधानी बरतें चूल्हा के पास हमेशा पानी रखें, खाना बनाते इस वक्त कहीं इधर-उधर ना जाए जिससे आग लगने की घटना से बचा जा सके,वितरण के दौरान अंचल नाजीर अरविंद कुमार प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी मुखिया नियाज अहमद राजेश कुमार मोहम्मद इनायत जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद जाकिर मौजूद थे।