बिजली चोरी करने वालों पर चला बिजली विभाग का डंडा सात लोगों पर मामला दर्ज मचा हड़कंप



रूपौली/ विकास कुमार झा


बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी को लेकर रूपौली प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विभाग के कनीय अभियंता आदित्य कुमार ने अकबरपुर ओपी में सात लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर अकबरपुर ओपी में केस दर्ज कराया गया है।कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मेरे नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसमें तपन कुमार पर्यवेक्षक मेगा केलिबर, बम-बम साह मानव बल,किशोर कुमार मानव बल साथ थें।छापेमारी दल के द्वारा लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के पिपरा मुसहरी में छापेमारी की गई जहां पर दिनेश पासवान पर विधुत राशि बकाया रहने के कारण इनका विधुत विच्छेदित 2017 में ही कर दिया गया था,


लेकिन इनके द्वारा अवैध रूप से विधुत की चोरी की जा रही थी इनके ऊपर बिजली विभाग ने 13789 रूपये का जुर्माना लगाया।कंचन देवी पर भी बिजली विभाग का पैसा बकाया रहने के कारण इनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था,लेकिन इनके द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था ,कंचन देवी पर बिजली विभाग ने 13768 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।अरविंद ऋषि पर वर्ष 2021 में विधुत राशि का भुगतान नहीं करने के कारण इनका लाइन काट दिया गया था फिर भी इनके द्वारा बिना पैसा जमा किए ही अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था इनके इस कृत्य के लिए बिजली विभाग ने 23722 रूपये का जुर्माना लगाया है। वही बहदुरा गांव के मनिराज साह पर बकाया रहने के कारण इनका बिजली कनेक्शन वर्ष 2023 में ही विच्छेदित कर दिया गया था। इनके ऊपर पहले का बकाया 12532 रूपये एवं जुर्माना की राशि 16303 रूपये दोनों जोड़कर 28835 रूपये का बिजली विभाग ने जुर्माना लगाया गया है।बुचनी देवी पति मनोज राम का पहले का बकाया रहने के कारण वर्ष 2019 में बिजली विच्छेदित कर दिया गया था, फिर भी इनके द्वारा बिजली के तार में टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी,जिस पर बिजली विभाग ने कुल 20423 रूपये का जुर्माना लगाया है। चन्द्र देव राम पिता जालो राम का बिजली कनेक्शन वर्ष 2022 में बिजली जलाने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण इनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इनके इस कृत्य से बिजली विभाग को 20268 रूपये का नुक़सान हुआ है।

जबकि सुरेश राम के द्वारा सीधे पोल से टोका लगाकर बिना किसी वैद्य कनेक्शन का विधुत जलाई जा रही थी,जिसे छापेमारी दल के द्वारा पकड़ा गया एवं उनके इस कृत्य से बिजली विभाग को 9234 रुपए का क्षति पहुंची है। बिजली विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है। बिजली विभाग के कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया बिजली चोरी करना दंडनीय अपराध है वही उन्होंने बताया यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। बताया कि मीटर की गुणवत्ता की जांच घर-घर जाकर की जा रही है। जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी या मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उन उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही उन्होंने बताया पकड़ाए बिजली चोरी में इन सभी लोगों पर अकबरपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर विधुत अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

1 Comments

Previous Post Next Post