कोढ़ा/ शंभु कुमार
शनिवार को जिला पदाधिकारी महोदय कटिहार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्लस्टर विकास योजना अंतर्गत कटिहार जीविका महिला किसान उत्पादन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा मखाना की गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन, आधुनिक केंद्र की स्थापना, उत्कृष्ट प्रयोगशाला, ओद्योगिक स्तर की पैकेजिंग आदि की व्यवस्था हेतु सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु बैठक विशेष रूप से चर्चा की गई ।
वही इस आयोजित वैठक में मखाना उद्योग को बढ़ावा देने हेतु कोढ़ा विधायक कविता देवी ,जिला परिषद अध्यक्ष वंदना कुमारी, ,ए डी एम श्री संतोष कुमार , कोढ़ा अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा , जदयू नेता कोढ़ा मनोज ऋषि, जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा ने भी अपने अपने विचार व्यत किए।