अपराध पर अंकुश लगाने की दृष्टिकोण से कोढा पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान



कोढ़ा/शंभु कुमार 


शनिवार को कटिहार गेराबारी मार्ग सेमापुर मोड़ के गोदाम के समीप कोढ़ा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान एसआई राकी कुमार ने अपने दलबल के साथ पूरी मुस्तैदी से आवागमन कर रहे छोटे बड़े वाहनों के आनर बुक, ड्राइवरी लाइसेंस,एंसुरेंस,टेक्स ,सीट बेल्ट, हेलमेट,के साथ अन्य आवश्यक कागजातों की आवश्यक जांच की जा रही थी।जांच के क्रम में दो पहिया वाहनो की डिक्की की भी तलाशी ली जा रही थी।


कोढ़ा पुलिस के द्वारा लगातार इस तरह की वाहन चेकिंग अभियान अपराध नियंत्रण को सफल साबित कर रही है।वही शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों के बिच हरकंप का माहौल देखा गया।मौके पर महिला सिपाही के द्वारा महिला चालक खास कर स्कुटी से गुजर रही की गहन पूछताछ कर तलाशी ले कर कागजातों की जांच की जा रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post