Top News

विधायक ने दौला एवं पिछला पंचायत में 2 योजनाओं का किया उद्घाटन शिलान्यास

 

किशनगंज/इमरान हाशमी 

किशनगंज बिहार: कोचाधामन विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इजहार असफी ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के पिछला एवं दौला पंचायत में दो योजनाओं का उद्घाटन तथा एक योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बता दें कि  विधायक सह सचेतक हाजी इजहार असफी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 10 लाख 74 हजार की लागत से पिछला पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित काफ टोला में पानी टंकी से मुख्य सड़क तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं


पिछला पंचायत के मदरसा गौसिया अमिनुल उलूम समदा में नवनिर्मित दो कमरा भवन का उद्घाटन किया। जबकि दौला पंचायत में भवन निर्माण विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत एक करोड़ नौ लाख की लागत से बाढ़ आश्रय स्थल भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

इस अवसर पर विधायक इजहार असफी ने कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है। बाढ़ आश्रय स्थल भवन का निर्माण होने से लोग लाभांवित होंगे। इस अवसर पर दौला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर रहमान, पिछला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महफूज आलम सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post