किशनगंज से बनमनखी परीक्षा देने पहुँचा छात्र हुआ लापता

 


बनमनखी/डिम्पल सिंह

किशनगंज जिला से 2 मई को बनमनखी के गोरेलाल मेहता कॉलेज में परीक्षा देने पहुचे 11वीं का छात्र 10 मई की सुबह से अचानक लापता है. मामले में युवक की माँ संता झा ने बनमनखी थाना में लिखित आवेदन देकर गायब 16 वर्षीय पुत्र सूरज झा को सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है.थाना में दिए गए आवेदन में संता झा ने पुलिस को बताया कि सूरज झा 11वीं का छात्र है 3 मई से 9 मई के बीच उनका परीक्षा बनमनखी के जीएलएम कॉलेज में था. जिसकारण वे अपने पुत्र के साथ 2 मई को ही बनमनखी के जीएलएम कॉलेज पहुच गए


जहां संतोष यादव नामक एक युवक जो कॉलेज के समीप कम्प्यूटर का दुकान चलाता है से अवासीय रूम की बात किया. उन्होंने एजेएम कॉलेज के समीप अपनी चाची के घर मे एक रूम दिलवा दिया.जहां वह अपने पुत्र को रखवाकर वापस किशनगंज चली गयी. इस बीच सुबह-शाम दूरभाष पर सूरज से बात करते रही. 9 मई को जब परीक्षा समाप्त हो गया तो सूरज बताया कि आज बनमनखी में रुक जाता हूँ अगले दिन 10 मई को किशनगंज के लिए निकल जाऊंगा.10 मई को सुबह 8 बजे तक सूरज से बात हुआ इसके बाद उसका मोबाइल ऑफ आने लगा

इसके बाद हम जब बनमनखी के संतोष यादव से पुत्र के बारे में पूछताछ किया तो उन्होंने साफ कह दिया कि मुझे आपके पुत्र के बारे में कोई जानकारी नही है.थाना अध्यक्ष को दिए गए आवेदन में पीड़िता संता झा ने  पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.इधर मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष मैरज हुसैन ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post