राजद ने किया प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : शहर के कला भवन में सोमवार को राजद का प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में राजद सहित महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम कर रहे थे। वक्ताओ ने संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर प्रकाश डाले


कार्यक्रम के जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव राजेश रजनीश, प्रखंड प्रभारी ई संतोष कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रुद्रनारायण यादव, डॉ मनोज कुमार यादव,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोशाई ठाकुर ने कहा कि परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य है कि बाबासाहेब के विचारों को घर घर पहुंचाना है, बाबासाहेब के संविधान को बचाना है, देश को बचाना है तो 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाना होगा, तभी संविधान बचेगा, देश बचेगा

मौके पर वरीय नेता बैद्यनाथ पासवान, नगर अध्यक्ष सुशील यादव, सीपीआई नेता रमेश शर्मा, अनिल भारती, विकास यादव, राजीव यादव, मो इदरिश, मो ईशा, मो अख्तर, संतोष कुमार सिंटू, राधेश्याम यादव, दिलीप राय, भाष्कर यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ताओ ने परिचर्चा में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post