फारबिसगंज/सिटी हलचल न्यूज़ लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से फारबिसगंज रेक प्वाइंट का शुभारंभ होने जा रहा है। हालांकि फारबिसगंज - सहरसा और दरभंगा रेलखंड पर यात्री सेवा बहाल होने में अभी देर है । सिर्फ घोषणा मात्र की गई है कब से चालु होगी ? इसकी घोषणा अब तक नहीं किये जाने से आम अवाम में काफी आक्रोश व्याप्त है
बताया जाता है कि फारबिसगंज - सहरसा और दरभंगा के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे इसलिए विलंब हो रही है। हालांकि जल्दबाजी में रैक पॉइन्ट और रेलवे के पश्चिमी भाग में नवनिर्मित बुकिंग काउंटर का उद्घाटन स्थानीय भाजपा सांसद प्रदीप सिंह करेंगे
विधायक फारबिसगंज मंचन केशरी, डीआरएम कटिहार भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। आरक्षित व अनारक्षित टिकट खिड़की और रैक प्वाइंट के रविवार को शुभारंभ को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।