अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौनंबरर थाना क्षेत्र के धूरपैली पंचायत अंतर्गत पूर्वारी पीपरा गांव के वार्ड 1 में बीती रात्रि अज्ञात चोर द्वारा सेवानिवृत्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार विश्वास के घर में मक्का बेचे चालीस हजार राशि नगत सहित जेवरात सहित अन्य दस्तावेज कागजात के सामान चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे पीड़ित परिवार है हताश का माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार पीड़ित मुकेश कुमार विश्वास ने बताया कि बीती रात्रि हम और हमारी दादी अलग-अलग रूम में 11:00 को सो गए थे। लगभग 1:10 बजे रात मे कुछ खटखुट आहट सुन सुनने को मिला । तुरंत उठकर दरवाजा खोलने का कोशिश किए तो बाहर से दरवाजा बंद था, हमें शक हुआ कि कहीं चोर तो नहीं आ गया है
जब हमने दूरभाष के द्वारा सूचना ग्रामीणों को दिया। जब तक ग्रामीण पहुंचा तब तक चोर चोरी कर फिरार हो गया था । ग्रामीणों के पहुंचते ही गेट को खोला गया। जब गेट खोला तो देखा कि दो रूम का ताला टूटा हुआ था जिसमें गोदरेज तोड़कर मकई बेएचा40000 हजार नगद राशि सहित 70000हजार गहना जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ली गई। जिसकी सूचना थाना को दी गई । थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद द्वारा त्वरित कार्यवाही रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद तहकीकात शुरू कर दिया गया है । ग्रामीण पंचानन यादव, गजानन यादव, प्रकाश यादव, बटेश्वर यादव ,नंदू विश्वास, वीरेंद्र मंडल, किशन देव विश्वास एवं महावीर विश्वास आदि ग्रामीणों ने
बताया कि अमौर प्रखंड, अररिया जिला जोकि प्रखंड ,बैसा प्रखंड एवं जलालगढ़ प्रखंड का बोडर क्षेत्र होने के कारण यहाँ पर इस तरह का घटना बराबर होते रहता था।जो पहले भीषण डाकाजनी काण्ड मे गृही स्वामी का हत्या हो गया था ।जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से एक डकेत को भी मार गीरया था।जिस कारण पहले मध्य विद्यालय पिपरा में प्रशासन के वरिये पदाधिकार द्वारा गार्ड दिया गया था।जबसे गार्ड यहाँ से हटा लिया गया है। उसके बाद से यहां पर समय - ममय पर घटना होते रहता है। इसलिए इन लोगों ने जिला प्रशासन से यहां पर गार्ड देकर गस्ती कराने की मांग की है।