कर्नाटक में मिले ऐतिहासिक जीत से काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न

फारबिसगंज/सिटी हलचल न्यूज़

अररिया: शनिवार को फारबिसगंज के स्टेशन चौक पर कांग्रेस कार्यकताओ ने आतिशबाजी कर एक दुदरे को अबीर गुलाल व मिठाई बांट कर मनाया जश्न।कार्यकताओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और मिठाईयां खिला कर खुशी बांटा।इस दौरान कार्यकताओ ने जम कर नारेबाजी किया।कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष अमितेष कुमार गुड्डू ने किया


इस मौके पर अनिल सिंह, शंकर साह, शाद अहमद,श्री कुमार ठाकुर, युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू गुलाबचंद ऋषिदेव, कपिल अंसारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरसाद सिद्दीकी, मुमताज़ सेख, अजित डे, मनोज कुमार साह,वाहिद अंसारी,मनोज जायसवाल,देबन यादव,दीपेंद्र रजक,विनोद गुप्ता, अनीश आलम,अमन राजा, सावन सागर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा और शाद अहमद ने बताया कि ये जीत भ्रष्टाचार और महंगाई से परेशान जनता ने मोदी को हरा कर दिया है


वही प्रदेश सचिव करण ओर अमितेष ने बताया कि जिस प्रकार से देश में नफरत का माहौल बनाया गया था बीजेपी के द्वारा आज उस नफरत की दुकान को कर्नाटक की जनता ने बंद करने का काम किया है।करण ने बताया कि राहुल ग़ांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का असर कब दिखने लगा है 2024 तक मे पूरे भारत में नफरत की दुकान बंद होगी और मोहब्बत की दुकान खुलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post