पटना/सिटी हलचल न्यूज़
बिहार सोनार(वैश्य)संघ के तत्वावधान में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन का कुमार का भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर संघ के सदस्यों ने अंग वस्त्र, चादर, माला व गदा देकर जीवन कुमार को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सोनार समाज के प्रतिनिधियों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं और सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा रहा है। उनका समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वे सोनार समाज की समस्या को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जीवन कुमार जैसे जौहरी को पहचानकर सदन तक पुहंचाया। जीवन कुमार ने गया के हर बूथ पर लीड देकर भाजपा का नाम रौशन किया है
इस मौके पर नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार समाज के द्वारा किये गये अभिनंदन को स्वीकार करते हुए कहा कि वे अपने शिक्षक मतदाता व सोनार समाज की समस्या को सदन में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी तरह के शिक्षकों को सरकारी कर्मी की मान्यता व उन्हें पूर्व वेतन देना चाहिए। उन्होंने माध्यमिक शिक्षकों के लिए नयी नियमावली जिसमें बीपीएससी से बहाली होनी है का विरोध किया और उसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सभी टीईटी, एसटीईटी व सीटेट पास अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक नयी नीति लाना बेमानी होगी। लगातार सोनार समाज पर हो रहे आपराधिक हमले को लेकर सदन में मजबूती से आवाज उठाएंगे। सभी राजनीतिक दलों के द्वारा सोनार समाज की उपेक्षा की जा रही यह बर्दाश्त नही होगा। मौके पर पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि जीवन कुमार एक संघर्षशील व्यक्ति है और इन्होंने वैश्य समाज का मस्तक उंचा किया है
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार सोनार(वैश्य)संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सोनार ने कहा कि भाजपा ने जीवन कुमार को मौका दिया जीवन कुमार ने सदन में पुहंचकर बता दिया है कि सोनार समाज में जीतने की क्षमता है। अगर भाजपा मौका दे तो संघ हर जिले से जीवन कुमार की तरह हर जिले से एक एमएलए बनाकर भेजेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की सोनार समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाय और इस समाज को सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस दे। संगठन के महासचिव प्रेमनाथ सोनार से कहा कि लक्ष्मण स्वर्णकार के बाद लगभग 30 साल बाद जीवन कुमार सदन में पहुंचे हैं हम इनपर गर्व करना चाहिए। इस मौके पर परमानंद प्रसाद, रमेश गांधी, विनोद कुमार, सुदामा प्रसाद, शंभू प्रसाद, पवन शर्राफ,शशि प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में स्वर्णकार समाज के लोगों ने जीवन कुमार का स्वागत किया।